हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वीएक्स2 के लिए पेश करेगी ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ मॉडल

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वीएक्स2 के लिए पेश करेगी ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ मॉडल

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वीएक्स2 के लिए पेश करेगी ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ मॉडल
Modified Date: June 18, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: June 18, 2025 6:27 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने से अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वीएक्स2 के लिए ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ (बीएएएस) मॉडल पेश करेगी।

बीएएएस एक शुल्क आधारित मॉडल है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की कीमत में उसकी बैटरी की कीमत को अलग रखा जाता है। इससे बैटरी के लिए सीधे स्वामित्व के बजाय उपयोग के हिसाब से भुगतान या किराए का विकल्प मिलता है।

 ⁠

इससे ईवी की लागत कम हो जाती है और उसे खरीदना आसान हो जाता है। यह विशेष रूप से बैटरी के खराब होने और उसे बदलने के बारे में चिंतित लोगों के लिए आकर्षक है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि लचीले ‘पे-एज-यू-गो’ स्वामित्व मॉडल के साथ बीएएएस सदस्यता समाधान अग्रिम स्वामित्व लागत को काफी कम कर देगा, जिससे इलेक्ट्रिक परिवहन अधिक किफायती और व्यापक ग्राहक आधार के लिए सुलभ हो जाएगी।

बयान के अनुसार, “इससे ग्राहकों को स्कूटर चेसिस और बैटरी के लिए अलग से वित्तपोषण का विकल्प मिलेगा, जिससे महत्वपूर्ण प्रारंभिक पूंजीगत व्यय को कम करके उसे प्रबंधनीय मासिक भुगतान में बदला जा सकेगा।”

बीएएएस मॉडल, सदस्यता योजनाओं और मूल्य निर्धारण का पूरा विवरण एक जुलाई, 2025 को घोषित किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि ग्राहक अपने दैनिक या मासिक बजट और उपयोग के अनुरूप लचीली सदस्यता योजनाओं में से चुन सकेंगे।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में