सीजी मोटर्स के साथ नेपाल में असेंबली संयंत्र लगाएगी हीरो मोटोकॉर्प |

सीजी मोटर्स के साथ नेपाल में असेंबली संयंत्र लगाएगी हीरो मोटोकॉर्प

सीजी मोटर्स के साथ नेपाल में असेंबली संयंत्र लगाएगी हीरो मोटोकॉर्प

:   Modified Date:  January 22, 2024 / 07:12 PM IST, Published Date : January 22, 2024/7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा कि वह सीजी मोटर्स के साथ मिलकर नेपाल में असेंबली इकाई स्थापित करेगी। कंपनी ने नेपाल में हाल ही में सीजी मोटर्स को वितरक नियुक्त किया है।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह संयंत्र नेपाल के नवलपुर जिले में लगाया जाएगा और इसकी क्षमता 75,000 यूनिट प्रति वर्ष होगी।

इसमें कहा गया है कि परिचालन मार्च 2024 में शुरू होगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने वर्ष 2014 में नेपाल में कदम रखा। पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने खुद को देश में एक अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित किया है।

हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक व्यापार विभाग के प्रमुख संजय भान ने कहा, ‘‘अपनी विशाल विशेषज्ञता और विविध व्यावसायिक ज्ञान के साथ, चौधरी ग्रुप (सीजी) यहां हमारे परिचालन को बढ़ावा देगा।’’

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में, कंपनी की योजना देश भर में अपने परिचालन को और मजबूत करने और कई नए उत्पाद पेश करने की है। इससे कंपनी के वाहनों के लिए बाजार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हीरो मोटोकॉर्प नेपाल में सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर, एचएफ डीलक्स और एक्सपल्स 200 मोटरसाइकिल जैसे मॉडल बेचती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)