हिंदुस्तान यूनीलिवर का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में मामूली बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये
हिंदुस्तान यूनीलिवर का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में मामूली बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) साबुन, शैम्पू, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में मामूली 1.08 प्रतिशत बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये रहा।
हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,481 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि उत्पादों की बिक्री से उसकी आमदनी आलोच्य तिमाही में मामूली घटकर 15,259 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी आमदनी 15,314 करोड़ रुपये रही थी।
दिसंबर तिमाही में एचयूएल का कुल व्यय कुछ बढ़कर 12,305 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आमदनी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 15,781 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 15,707 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



