होंडा मोटरसाइकिल गुजरात कारखाने में 920 करोड़ रुपये के निवेश से चौथी उत्पादन लाइन स्थापित करेगी

होंडा मोटरसाइकिल गुजरात कारखाने में 920 करोड़ रुपये के निवेश से चौथी उत्पादन लाइन स्थापित करेगी

होंडा मोटरसाइकिल गुजरात कारखाने में 920 करोड़ रुपये के निवेश से चौथी उत्पादन लाइन स्थापित करेगी
Modified Date: May 22, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: May 22, 2025 9:33 pm IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 920 करोड़ रुपये के निवेश से अपने विट्ठलपुर (गुजरात) संयंत्र में चौथी उत्पादन लाइन स्थापित करेगी। इसकी क्षमता 6.50 लाख इकाई सालाना उत्पादन की होगी।

कंपनी ने कहा कि वर्ष 2027 में चालू होने वाली अतिरिक्त उत्पादन लाइन, गुजरात संयंत्र की कुल क्षमता को 26.1 लाख इकाई तक ले जाएगी। इससे यह दुनिया में होंडा मोटरसाइकिलों के लिए होंडा का सबसे बड़ा ‘असेंबली’ संयंत्र बन जाएगा।

एचएमएसआई के वर्तमान में भारत में चार उत्पादन संयंत्र हैं जिनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 61.4 लाख इकाई की है।

 ⁠

एचएमएसआई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, ‘‘होंडा लंबे समय से भारत में अपनी उत्पादन क्षमता का निवेश और विस्तार कर रही है। एचएमएसआई ने (वर्ष 2001 में उत्पादन शुरू होने के बाद से) सात करोड़ इकाई (यूनिट) संचयी उत्पादन के महत्वपूर्ण लक्ष्य को हासिल किया है। हमारे चौथे संयंत्र में अतिरिक्त निवेश के साथ, होंडा दुनिया भर में अपने ग्राहकों को आकर्षक उत्पाद और सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी, जिनकी कंपनी से उच्च अपेक्षाएं और विश्वास है और अपने भारतीय मोटरसाइकिल व्यवसाय को और मजबूत करेगी।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में