आवास मूल्य सूचकांक 2024-25 की चौथी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई आंकड़ा

आवास मूल्य सूचकांक 2024-25 की चौथी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई आंकड़ा

आवास मूल्य सूचकांक 2024-25 की चौथी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई आंकड़ा
Modified Date: June 20, 2025 / 10:00 pm IST
Published Date: June 20, 2025 10:00 pm IST

मुंबई, 20 जून (भाषा) अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना 3.1 प्रतिशत बढ़ा। एचपीआई इससे पिछली तिमाही में 3.1 प्रतिशत और एक साल पहले इसी तिमाही में 4.1 प्रतिशत बढ़ा था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह बात कही।

आरबीआई ने दस प्रमुख शहरों में पंजीकरण अधिकारियों से मिले लेनदेन के आंकड़ों के आधार पर 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए एचपीआई जारी किया।

 ⁠

शहरों में वार्षिक एचपीआई वृद्धि में व्यापक रूप से काफी अंतर रहा। कोलकाता में यह सबसे अधिक 8.8 प्रतिशत रहा, जबकि कोच्चि में 2.3 प्रतिशत की कमी हुई।

तिमाही आधार पर अखिल भारतीय एचपीआई 2024-25 की चौथी तिमाही में 0.9 प्रतिशत बढ़ा। बेंगलुरू, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई में घरों की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

सूचकांक में शामिल दस शहर अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में