पहली तिमाही में 42 शहरों में घर महंगे हुए, पांच में दाम घटे : एनएचबी
पहली तिमाही में 42 शहरों में घर महंगे हुए, पांच में दाम घटे : एनएचबी
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 42 शहरों में घरों के दाम बढ़े हैं। राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के आवास मूल्य सूचकांक से यह जानकारी मिली है।
इस दौरान पांच शहरों में घर सस्ते हुए, जबकि तीन में कीमतें स्थिर रहीं।
एनएचबी ने कहा कि सभी आठ प्रमुख महानगरों ने वार्षिक आधार पर सूचकांक में वृद्धि दर्ज की है। ये शहर क्रमश:.. अहमदाबाद (13.5 प्रतिशत), बेंगलुरु (3.4 प्रतिशत), चेन्नई (12.5 प्रतिशत), दिल्ली (7.5 प्रतिशत), हैदराबाद (11.5 प्रतिशत) ), कोलकाता (6.1 प्रतिशत), मुंबई (2.9 प्रतिशत) और पुणे (3.6 प्रतिशत) हैं।
इसमें कहा गया है कि तिमाही आधार पर 50-शहरों का सूचकांक 1.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछली तिमाही(जनवरी-मार्च) में इसमें 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) में वार्षिक आधार पर बड़ा अंतर देखने को मिला। कोयम्बटूर में जहां यह 16.1 प्रतिशत बढ़ा, वहीं नवी मुंबई में इसमें 5.1 प्रतिशत की गिरावट आई।
एचपीआई में 2017-18 को आधार वर्ष के रूप में लिया जाता है। यह तिमाही आधार पर 50 शहरों में संपत्ति की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर रखता है।
भाषा रिया अजय
अजय

Facebook



