देश के बड़े शहरों में घरों के दाम सितंबर तिमाही में 2.2 प्रतिशत बढ़ेः आरबीआई
देश के बड़े शहरों में घरों के दाम सितंबर तिमाही में 2.2 प्रतिशत बढ़ेः आरबीआई
मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) देश के प्रमुख शहरों में घरों की कीमतें बढ़ने की रफ्तार अब थोड़ी सुस्त पड़ती दिख रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की औसत कीमतें 2.2 प्रतिशत बढ़ीं जबकि पिछले साल की समान अवधि में कीमतें सात प्रतिशत बढ़ी थीं।
आरबीआई की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी तिमाही आवासीय कीमत सूचकांक (एचपीआई) आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई।
रिजर्व बैंक हर तिमाही में यह सूचकांक तैयार करता है, जिसमें घरों की बिक्री के वास्तविक आंकड़ों को आधार बनाया जाता है। इस बार एचपीआई का नया आधार-वर्ष 2022-23 रखा गया है।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि सितंबर तिमाही में 18 प्रमुख शहरों में घरों की औसत कीमतें 2.2 प्रतिशत बढ़ीं जो पिछले साल की समान अवधि में सात प्रतिशत बढ़ी थीं। इस दौरान नागपुर, गाजियाबाद और चंडीगढ़ ने घरों की कीमतें बढ़ाने में खास योगदान दिया।
वहीं कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और हैदराबाद में कीमतें घटने से पूरे देश का औसत थोड़ा घटकर 112.7 रह गया।
तिमाही आधार पर भी इस सूचकांक में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके पीछे कोलकाता, चेन्नई और लखनऊ का विशेष योगदान रहा है।
इन आंकड़ों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, पुणे, ठाणे, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और कोच्चि जैसे 18 शहरों को शामिल किया गया है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



