Ajit Pawar Viman Hadsa Reason: विमान हादसे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा.. क्रैश से पहले पायलट ने की थी ये कोशिश, जानें कितना पुराना था अजित पवार का प्लेन..
Ajit pawar ka plane crash kyon hua?: इस पूरे हादसे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया 'एक्स' पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
Ajit pawar ka plane crash kyon hua || Image- AR Aviation File
- बारामती में अजीत पवार विमान हादसे की रिपोर्ट
- विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका
- पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक
बारामती: महाराष्ट्र से आज एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां बारामती में एक खेत में डिप्टी सीएम अजित पवार के प्राइवेट जेट की क्रैश लैंडिंग हुई और फिर विमान में भीषण आग लग गई। (Ajit pawar ka plane crash kyon hua?) इस हादसे में विमान में सवार उप मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत, उनके पीएसओ और पायलट समेत सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। अजित पवार के निधन की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
16 साल पुराना था विमान (Ajit Pawar Plane Crash Updates)
वही फ्लाइट रडार में अजित पवार का विमान क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि, वह Learjet45XR मॉडल का विमान 16 साल पुराना था। 2010 में इस विमान ने पहली उड़ान भरी थी। वही जिन पायलटों के हाथ में विमान उड़ाने का जिम्मा था, वह भी बेहद अनुभवी थे। ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि, यह विमान उड़ान के दौरान ही किसी तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया होगा। बताया जा रहा है कि, विमान ने दो बार लैंडिंग का असफल प्रयास भी किया था, लेकिन पायलट नाकाम रहें।
Indian media reporting the crash of a business jet this morning has claimed the life of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar and 4 others. The aircraft was attempting a second approach to Baramati Airport when it crashed. https://t.co/0RKiD9sZVU pic.twitter.com/1kcoWgc3I1
— Flightradar24 (@flightradar24) January 28, 2026
पीएम मोदी ने किया ट्वीट, जताया शोक ( PM Modi on Ajit Pawar Plane Crash)
बहरहाल इस हादसे की जानकारी लेने पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रदेश के सीएम देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर सोशल मीडिया में दुःख व्यक्त करते हुए लिखा है कि, “महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से मैं बहुत दुखी हूँ। (Ajit pawar ka plane crash kyon hua?) मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। इस गहन शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूँ।”
Saddened by the tragic air crash in Baramati, Maharashtra. My thoughts are with all those who lost their loved ones in the crash. Praying for strength and courage for the bereaved families in this moment of profound grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
राष्ट्रपति ने भी किया ट्वीट (President Murmu on Ajit Pawar Plane Crash)
इस पूरे हादसे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव…
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 28, 2026
बता दें कि, अजित पवार के आकस्मिक निधन से देश समेत महाराष्ट्र राज्य में शोक का माहौल है। (Ajit pawar ka plane crash kyon hua?) रेस्क्यू टीम ने फ़िलहाल सभी के शव की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी पहचान कर ली है। सुप्रिया सूले और अजित पवार के परिवार के लोग भी बारामती पहुँच है। यह हादसा क्यों और किन हालातों में हुआ, इसकी जाँच की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- किसानों का ‘मुंबई कूच’: एआईकेएस नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, ठोस आश्वासन मिलने का दावा किया
- ताकत बढ़ाने की बजाए आपस में टकरा रहे सनातन के पुरोधा! राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में विपक्ष
- मूनी का अर्धशतक और डिवाइन के चार विकेट, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन रन से हराया
- उप्र की नयी पहचान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जातिवादी, परिवारवादी : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
- कैमरे के सामने हॉट एक्ट्रेस ने दिखाया खतरनाक अवतार, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने


Facebook


