नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के एकीकृत शुद्ध लाभ में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने प्रत्येक दो शेयर पर एक बोनस शेयर देने की भी घोषणा की है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,709.31 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 3,608.32 करोड़ रुपये था।
इस तिमाही में कंपनी ने प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 6.93 अमेरिकी डॉलर की कमाई की, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 8.50 डॉलर प्रति बैरल था।
एचपीसीएल के निदेशक मंडल ने प्रत्येक दो शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा भी की है।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एचपीसीएल शुद्ध मुनाफा 16,014.61 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में उसे 6,980.23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)