एचयूएल का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 5.97 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये

एचयूएल का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 5.97 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये

एचयूएल का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 5.97 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये
Modified Date: July 31, 2025 / 11:26 am IST
Published Date: July 31, 2025 11:26 am IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.97 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 2,612 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

एचयूएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उत्पादों की बिक्री से राजस्व 5.15 प्रतिशत बढ़कर 16,296 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 15,497 करोड़ रुपये था।

 ⁠

इस दौरान एचयूएल का कुल खर्च 7.25 प्रतिशत बढ़कर 13,284 करोड़ रुपये हो गया। अन्य राजस्व सहित इसकी कुल आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 16,715 करोड़ रुपये हो गई।

परिणामों पर एचयूएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा कि दैनिक उपभोग की वस्तुओं की मांग स्थिर बनी हुई है और हाल ही में इसमें धीरे-धीरे वृद्धि हुई है।

भविष्य की संभावनाओं पर जावा ने कहा कि यह ‘‘क्रमिक सुधार जारी रहेगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में