हैदराबाद हवाईअड्डा ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की

हैदराबाद हवाईअड्डा ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की

हैदराबाद हवाईअड्डा ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 27, 2020 7:41 am IST

हैदराबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये कागजरहित ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है। यह ऐसा करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है। हैदराबाद हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर समूह ने मंगलवार को यह कहा।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि जीएमआर समूह के नियंत्रण वाले हवाई अड्डे के पास पहले से ही भारत के पहले और एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होने का श्रेय है, जो सभी उड़ानों में अपने सभी घरेलू यात्रियों को ई-बोर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है।

कंपनी ने कहा कि यह सेवा अभी इंडिगो एयरलाइंस की चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये उपलब्ध है। उसने कहा कि सघन व सफल परीक्षण के बाद सरकार से मंजूरी मिलने पर उसने अपनी ई-बोर्डिंग सेवाओं को शुरू किया है।

 ⁠

इस शुरुआत में इंडिगो साझेदार कंपनी है। इस तरह से ई-बोर्डिंग सुविधा देने के मामले में इंडिगो पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गयी है। इंडिगो की दो शारजाह जाने वाली उड़ान 6ई1405 के यात्रियों ने दो अक्टूबर को इस सुविधा का लाभ उठाया।

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में