हुंदै मोटर इंडिया ने ‘प्राइम टैक्सी’ श्रृंखला के साथ वाणिज्यिक परिवहन खंड में किया प्रेवश
हुंदै मोटर इंडिया ने ‘प्राइम टैक्सी’ श्रृंखला के साथ वाणिज्यिक परिवहन खंड में किया प्रेवश
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने ‘प्राइम टैक्सी’ श्रृंखला के साथ वाणिज्यिक परिवहन खंड में प्रवेश की मंगलवार को घोषणा की।
कंपनी के बयान के अनुसार, ‘फ्लीट’ संचालकों एवं टैक्सी उद्यमियों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस श्रृंखला में ‘प्राइम एचबी’ (हैचबैक) और ‘प्राइम एसडी’ (सेडान) मॉडल शामिल हैं। यह विश्वसनीयता, कम परिचालन लागत एवं बेहतर आराम के साथ मजबूत कमाई की क्षमता प्रदान करते हैं।
हुंदै मोटर इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (नामित) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ ‘फ्लीट’ संचालकों और टैक्सी चालक ऐसे वाहनों की तलाश में रहते हैं जो अधिकतम ‘एवरेज’ दें, अनुमानित रखरखाव और कम परिचालन लागत प्रदान करें। हुंदै की ‘प्राइम’ श्रृंखला को इन्हीं प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।’’
‘प्राइम एचबी’ और ‘प्राइम एसडी’ दोनों ही 1.2 लीटर कप्पा 4-सिलेंडर इंजन (पेट्रोल + सीएनजी) विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। इन मॉडल की शुरुआती कीमत क्रमशः 5,99,900 रुपये और 6,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



