हुंदै की नवंबर में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 65,801इकाई

हुंदै की नवंबर में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 65,801इकाई

हुंदै की नवंबर में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 65,801इकाई
Modified Date: December 1, 2023 / 12:25 pm IST
Published Date: December 1, 2023 12:25 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 65,801 इकाई रही।

दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल नवंबर में 64,003 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 49,451 रही, जो एक साल पहले 48,002 इकाई थी। नवंबर में निर्यात बढ़कर 16,350 इकाई हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 16,001 इकाई था।

 ⁠

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया से खुदरा बिक्री में वृद्धि हुई है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में