हुंदै ने रेलमार्ग के जरिये नेपाल को की 125 वाहनों की आपूर्ति

हुंदै ने रेलमार्ग के जरिये नेपाल को की 125 वाहनों की आपूर्ति

हुंदै ने रेलमार्ग के जरिये नेपाल को की 125 वाहनों की आपूर्ति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 13, 2021 12:19 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) वाहन बनाने वाली कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को कहा कि उसने नेपाल को 125 वाहन भेजकर रेल मार्ग से निर्यात की शुरुआत कर दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह खेप चेन्नई से बाहर इरुंगट्टुकोट्टई में स्थित उसके संयंत्र के पास के वलजाबाद रेलवे हब से रवाना की गयी। ट्रेन सोनौली के पास भारत-नेपाल सीमा पर नौतनवा तक जायेगी। नेपाल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वहां से इन वाहनों को सड़क मार्ग से ले जाया जायेगा।

कंपनी ने कहा कि रेल मार्ग का सहारा लेने से वाहनों के पहुंचने में लगने वाला समय आठ दिनों से कम होकर पांच दिन पर आ जायेगा। कंपनी ने कहा कि वह घरेलू बाजार में भी अपने 14 प्रतिशत वाहनों को रेल मार्ग से भेजती है।

 ⁠

कंपनी अपने चेन्नई संयंत्र से करीब 88 देशों को निर्यात करती है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में