हुंदै की कुल बिक्री मार्च में तीन प्रतिशत बढ़कर 67,320 इकाई हुई
हुंदै की कुल बिक्री मार्च में तीन प्रतिशत बढ़कर 67,320 इकाई हुई
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि मार्च, 2025 में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 67,320 इकाई हो गई।
कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 65,601 वाहन बेचे थे।
मार्च में कंपनी ने घरेलू बाजार में डीलरों को 51,820 वाहन भेजे। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 53,001 इकाई थी। मार्च में कंपनी का निर्यात 12,600 इकाई से बढ़कर 15,500 इकाई पर पहुंच गया।
वित्त वर्ष 2024-25 में, वाहन कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष के 7,77,876 इकाइयों की तुलना में 7,62,052 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री 5,98,666 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,63,386 इकाई का रहा।
हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए, एचएमआईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में दूसरे सबसे बड़े यात्री वाहन ओईएम के रूप में अपना दबदबा जारी रखा।’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



