आईबीएम 50 लाख भारतीय युवाओं को एआई, साइबर सुरक्षा तकनीक में प्रशिक्षित करेगी
आईबीएम 50 लाख भारतीय युवाओं को एआई, साइबर सुरक्षा तकनीक में प्रशिक्षित करेगी
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 2030 तक भारत में 50 लाख लोगों को कृत्रिम मेधा (एआई), साइबर सुरक्षा और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण देगी।
कंपनी ने बताया कि यह योजना ‘आईबीएम कौशल निर्माण’ कार्यक्रम के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसका उद्देश्य भविष्य के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण करना और लोगों के लिए उन्नत डिजिटल कौशल और रोजगार योग्यता के अवसर बढ़ाना है।
इस कार्यक्रम के तहत आईबीएम विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों में अपने शैक्षिक प्रयासों का विस्तार करेगी
कंपनी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से व्यावहारिक एआई प्रशिक्षण, संकाय सशक्तिकरण कार्यक्रम, हैकाथॉन और इंटर्नशिप आयोजित करेगी।
आईबीएम के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद कृष्णा ने कहा, ‘भारत में एआई और क्वांटम क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने की प्रतिभा और महत्वाकांक्षा है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में दक्षता आर्थिक प्रतिस्पर्धा, वैज्ञानिक प्रगति और सामाजिक परिवर्तन को परिभाषित करेगी। उन्नत कौशल तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाकर, हम युवाओं और छात्रों को भारत के विकास को आगे बढ़ाने, नवाचार करने और गति प्रदान करने में सक्षम बना रहे हैं।’
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



