आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी ने बाह्य मानक आधारित उधारी दरें बढ़ाईं

आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी ने बाह्य मानक आधारित उधारी दरें बढ़ाईं

  •  
  • Publish Date - August 5, 2022 / 10:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से मानक ब्याज दर में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी कर्ज देने की दर बढ़ा दी है।

आरबीआई ने शुक्रवार को ब्याज दर 0.5 फीसदी बढ़ा दी जिससे रेपो दर तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 5.40 फीसदी पर पहुंच गई।

आईसीआईसीआई बैंक ने एक सूचना में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक बाह्य मानक कर्ज दर (आई-ईबीएलआर) को आरबीआई की नीतिगत दर से संदर्भित किया जाता है।

बैंक ने कहा, ‘‘आई-ईबीएलआर 9.10 फीसदी वार्षिक और प्रतिमाह देय है। यह पांच अगस्त, 2022 से प्रभावी होगी।’’

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने भी दर में वृद्धि की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘आरबीआई द्वारा रेपो दर बढ़ाने के बाद रेपो से संबंधित कर्ज दर (आरएलएलआर) को भी 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी किया गया है जो आठ अगस्त, 2022 से प्रभावी होगी।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम