IDBI Bank Special FD: बैंक एफडी कराने वालों की मौज.. आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल FD स्कीम की समय सीमा को इतने दिनों के लिए आगे बढ़ाया
IDBI Bank Special FD: बैंक एफडी कराने वालों की मौज.. आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल FD स्कीम की समय सीमा को इतने दिनों के लिए आगे बढ़ाया
IDBI Bank Special Fixed Deposit
IDBI Bank Special Fixed Deposit: IDBI बैंक ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट जमा (FD) की वैधता को बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर आप भी एफडी (Bank FD) पर ज्यादा ब्याज का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। IDBI Bank ने जुलाई में, IDBI ने 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव FD नामक एक स्पेशल FD स्कीम शुरू की थी। बैंक ने इस खास अवधि की जमा की समय सीमा को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है।
Read more: Earthquake in New Zealand: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता
किसको मिल रहा कितना ब्याज?
बैंक ने बताया है कि रेगुलर, NRE और NRO ग्राहकों को 444 दिन की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। वहीं, इस एफडी पर सीनियर सिटीजन्स को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके साथ ही इसको समय से पहले निकालने और बंद करने की सुविधा ग्राहकों को मिल रही है।
375 दिन की अवधि पर ब्याज
375 दिनों की स्पेशल अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीज्नस को इस अवधि वाली फिक्सड डिपॉजिट पर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
Read more: Ganesh Chaturthi 2023: श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा, 35,000 से अधिक महिलाओं ने किया गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ
IDBI बैंक के ताजा FD रेट्स
07-30 दिन 3%
31-45 दिन 3.25%
46- 90 दिन 4%
91-6 महीने 4.5%
6 माह 1 दिन से 270 दिन 5.75%
271 दिन से <1 वर्ष 6.25%
1 वर्ष से 2 वर्ष (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) 6.8%
2 वर्ष से 5 वर्ष 6.5%
5 साल से 10 साल 6.25%
10 वर्ष से 20 वर्ष 4.8%
टैक्स सेविंग FD 5 साल 6.5%
IDBI बैंक लेटेस्ट FD ब्याज दरें
IDBI Bank ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ये दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं। IDBI बैंक की FD ब्याज दरें सामान्य लोगों के लिए 7 दिनों से 10 वर्ष के बीच की अवधि के लिए 3% से 6.80% तक और सीनियर सिटिजन्स के लिए 3.50% से 7.30% तक होती हैं।

Facebook



