आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई के बीकेसी में अपना कार्यालय परिसर 198 करोड़ रुपये में बेचा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई के बीकेसी में अपना कार्यालय परिसर 198 करोड़ रुपये में बेचा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई के बीकेसी में अपना कार्यालय परिसर 198 करोड़ रुपये में बेचा
Modified Date: October 10, 2023 / 12:16 pm IST
Published Date: October 10, 2023 12:16 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना कार्यालय परिसर 198 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने ‘‘ मुंबई के बीकेसी में नमन चैंबर्स स्थित अपने कार्यालय परिसर की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के साथ समझौता किया है।’’

 ⁠

बैंक ने कहा, ‘‘ उल्लिखित कार्यालय परिसर के लिए करीब 198 करोड़ रुपये की राशि तय की गई है।

कार्यालय परिसर का ‘टाइटल’ और स्वामित्व एनएसडीएल को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में