यदि बैंक लाॅकर से कुछ गायब हुआ तो बैंक की जिम्मेदारी नहीं | If something disappears from the bank locker then the bank is not responsible

यदि बैंक लाॅकर से कुछ गायब हुआ तो बैंक की जिम्मेदारी नहीं

यदि बैंक लाॅकर से कुछ गायब हुआ तो बैंक की जिम्मेदारी नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : June 26, 2017/11:54 am IST

 

नई दिल्ली। यदि किसी सरकारी बैंक के लाॅकर में जमा आपका कीमती सामान चोरी हो जाता है या हादसा हो जाता है तो बैंक किसी भी तरह का कंपनसेशन देने को बांध्य नहीं है। रिजर्व बैंक और सरकारी क्षेत्र के 19 बैंकों ने आरटीआई पूछताछ के जवाब में यह जानकारी दी है। इसके बाद आरटीआई आवेदक ने पारदर्शिता कानून के तहत प्रतिस्पर्धा आयोग में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। 

 
Flowers