आईजीएल के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

आईजीएल के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

आईजीएल के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: February 10, 2021 4:00 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कोरोनॉयरस लॉकडाउन में ढील के बाद सिटी गैस की बिक्री में सुधार की बदौलत दिसंबर2020 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफे में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की ।

कंपनी ने बुधवार का एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के 283.59 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 334.87 करोड़ रुपये रहा ।

आईजीएल, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में घरों में खाना पकाने के लिए पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए संपिंडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) तथा उद्योगों को इंधन के रूप में इन गैसों की आपूर्ति करती है।

 ⁠

समीक्षाधीन तीसरी तिमाही के दौरान कुल बिक्री 1,587.36 करोड़ रुपये की हुई जो वित्तवर्ष 2020 के तीसरी तिमाही में 1,831.36 करोड़ रुपये की थी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में