आईएचसीएल ने सिक्किम में विस्तार किया, गंगटोक में खोला रिजॉर्ट

आईएचसीएल ने सिक्किम में विस्तार किया, गंगटोक में खोला रिजॉर्ट

आईएचसीएल ने सिक्किम में विस्तार किया, गंगटोक में खोला रिजॉर्ट
Modified Date: September 25, 2023 / 03:20 pm IST
Published Date: September 25, 2023 3:20 pm IST

कोलकाता, 25 सितंबर (भाषा) टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने सोमवार को कहा कि उसने सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक रिजॉर्ट खोलकर राज्य में अपने परिचालन का विस्तार किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि 14 एकड़ भूमि में फैला यह रिजॉर्ट एक शांत जगह में है और यह सिक्किम के सौंदर्यशास्त्र और समकालीन डिजाइन को दर्शाता है।

रिजॉर्ट के उद्घाटन में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शामिल हुए।

 ⁠

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने कहा कि यह विस्तार क्षेत्र की वाणिज्यिक और पर्यटन क्षमता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में