आईआईएफएल एएमसी ने फ्रंट रनिंग मामले में सेबी से नामित कर्मचारी को निलंबित किया

आईआईएफएल एएमसी ने फ्रंट रनिंग मामले में सेबी से नामित कर्मचारी को निलंबित किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: October 4, 2020 4:04 pm IST
आईआईएफएल एएमसी ने फ्रंट रनिंग मामले में सेबी से नामित कर्मचारी को निलंबित किया

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने रविवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारी संतोष बी सिंह की सेवाओं को निलंबित कर दिया है, जिसका नाम बाजार नियामक सेबी ने फ्रंट रनिंग यानी शेयरों के अवैध लेनदेन के एक मामले में लिया है।

परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इसके अलावा सेबी की जानकारी व निष्कर्षों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी के आचरण और कामकाज की आंतरिक जांच शुरू की है। कंपनी ने सिंह को सेबी की जांच के साथ पूरी तरह से सहयोग करने और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने का निर्देश भी दिया है।

कंपनी ने बताया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को आईआईएफएल एएमसी के एक कर्मचारी संतोष बी सिंह और पांच अन्य लोगों को पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। सेबी ने अवैध खातों का इस्तेमाल कर आईआईएफएल एएमसी तथा आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट के द्वारा प्रबंधित कई वैकल्पिक योजनाओं के व्यापार में फ्रंट रनिंग को लेकर यह कार्रवाई की थी।

भाषा सुमन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)