आईआईएम कोलकाता ने महामारी के बीच 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का लक्ष्य हासिल किया

आईआईएम कोलकाता ने महामारी के बीच 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का लक्ष्य हासिल किया

आईआईएम कोलकाता ने महामारी के बीच 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का लक्ष्य हासिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 30, 2020 6:01 pm IST

कोलकाता, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई आर्थिक संकट को मात देते हुए वर्ष 2022 की कक्षा के लिए 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के रिकॉर्ड को बरकरार रखा।

संस्थान ने एक बयान में कहा कि इंटर्नशिप हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को ‘ऑनलाइन’ अंजाम दिया गया, जिसमें छात्र और कॉरपोरेट अपने-अपने संस्थानों से जुड़े।

बयान के मुताबिक प्लेसमेंट की प्रक्रिया में कुल 139 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें से 43 ने पहली बार आईआईएम कोलकाता से भर्तियां कीं, और इस प्रक्रिया में 473 छात्र शामिल हुए।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि परामर्श, वित्त और बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा) क्षेत्र से सबसे अधिक 40 प्रतिशत प्रस्ताव आए, जबकि 32 प्रतिशत हिस्सेदारी सामान्य प्रबंधन, और बिक्री और विपणन की रही।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में