आईएमएफ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के इस साल के वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 3.3 प्रतिशत किया
आईएमएफ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के इस साल के वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 3.3 प्रतिशत किया
वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने सोमवार को कहा कि अप्रत्याशित रूप से मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी व्यापार नीतियों के असर से बाहर निकल सकती है।
आईएमएफ ने एक रिपोर्ट में कहा कि ऐसा कुछ हद तक उत्तरी अमेरिका और एशिया में कृत्रिम मेधा (एआई) में निवेश बढ़ाने के चलते संभव होगा। इस बहुपक्षीय निकाय को उम्मीद है कि इस साल वैश्विक वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत रहेगी। यह आंकड़ा 2025 के समान ही है, लेकिन पिछले अक्टूबर में जारी 2026 के लिए 3.1 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है।
आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचास और उनके सहयोगी टोबियास एड्रियन ने मु्द्राकोष के ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ पर रिपोर्ट के साथ जारी एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ”अमेरिका के नेतृत्व वाले महत्वपूर्ण व्यापारिक व्यवधानों और बढ़ी हुई अनिश्चितता के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था उल्लेखनीय मजबूती दिखाना जारी रखे हुए है।”
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 2001 के बाद से तकनीकी निवेश की सबसे तेज रफ्तार का लाभ मिल रहा है। इसके इस साल 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो मुद्रा कोष के अक्टूबर के पूर्वानुमान और 2025 की अनुमानित वृद्धि दर (दोनों 2.1 प्रतिशत) से अधिक है।
इसमें अनुमान जताया गया है कि चीन की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रहेगी। इसके पहले 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान था। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है और इसकी वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
एपी पाण्डेय रमण
रमण

Facebook


