चालू सत्र में सरकार ने अबतक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 151.17 लाख टन धान खरीद की

चालू सत्र में सरकार ने अबतक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 151.17 लाख टन धान खरीद की

चालू सत्र में सरकार ने अबतक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 151.17 लाख टन धान खरीद की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: October 26, 2020 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य खरीद एजेंसियों ने चालू वर्ष के खरीफ विपणन सत्र में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 28,543 करोड़ रुपये मूल्य के 151.17 लाख टन धान की खरीद की है। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 21 प्रतिशत अधिक है।

खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए धान खरीद का काम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सुचारू रूप से चल रहा है, जहां पिछले साल की समान अवधि के 125.05 लाख टन की खरीद के मुकाबले 25 अक्टूबर तक 151.17 लाख टन से अधिक धान की खरीद हुई है।

इन स्थानों पर 151.17 लाख टन की कुल खरीद में से, पंजाब ने 100.89 लाख टन का योगदान दिया है।

 ⁠

एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र खरीद अभियान के तहत 28,542.59 करोड़ रुपये के एमएसपी पर धान की खरीद 18,880 रुपये प्रति टन की दर से की गई है। इस अभियान से करीब 12.98 लाख किसान लाभान्वित हुए है।’’

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एमएसपी के तहत कपास की खरीद कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

रविवार तक, 1,047.90 करोड़ रुपये के मूल्य वाले 3,53,252 कपास गांठों की खरीद की गई है जिससे 68,419 किसान लाभान्वित हुए हैं।

इसके अलावा तिलहन, दलहन और नारियल गरी की भी खरीद की जा रही है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में