आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को किया अलर्ट! रिफंड का दावा करने वाले फर्जी ई-मेल से हो रहा सायबर फ्राड | Income tax department alerts taxpayers! Cyber ​​fraud is happening through fake e-mail claiming refund

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को किया अलर्ट! रिफंड का दावा करने वाले फर्जी ई-मेल से हो रहा सायबर फ्राड

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को किया अलर्ट! रिफंड का दावा करने वाले फर्जी ई-मेल से हो रहा सायबर फ्राड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : May 4, 2020/9:41 am IST

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने लोगों को एक ‘फर्जी’ ई-मेल स्कैम को लेकर सावधान किया है, आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को रिफंड का दावा करने वाले किसी भी ई-मेल पर क्लिक न करने की बात कही है। विभाग ने सोशल मीडिया पर करदाताओं को सतर्क करते हुए कहा कि वह ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जिसमें रिफंड का दावा किया गया हो। आयकर विभाग ने ट्वीट में लिखा- ‘रिफंड का दावा करने वाले संदेश आयकर विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं, कृपया ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।’

ये भी पढ़ें:जनधन खातों से पैसा निकालने बदले गए नियम, खाता संख्या के आखिरी अंक के अनुसार अ…

दरअसल, आयकर रिटर्न भरने वालों को एक फर्जी ई-मेल भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा है, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण केंद्र सरकार ने तमाम टैक्सपेयर्स को पहले ही रिटर्न देने का फैसला लिया है, ताकि उन्हें संकट काल में परेशानी का सामना न करना पड़े। अपना रिफंड क्लेम करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।’

ये भी पढ़ें: घर लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में फ्री में दिए जा रहे खाने-पीने के सा…

आपको बता दें कि आयकर विभाग कभी भी ग्राहकों को ई-मेल कर पिन नंबर, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड या बैंक डिटेल्स की जानकारी नहीं मांगता है, विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी मेल का जवाब न दें।

ये भी पढ़ें: इस बैंक ने भी कर्ज किया सस्ता, MCLR में 0.30 फीसदी कटौती का ऐलान

वित्त मंत्रालय ने 8 अप्रैल को एक बयान में कहा था कि वह कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए आयकर रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लाएगा। मंत्रालय के मुताबिक, वह 5 लाख रूपए के लंबित रिफंड में तेजी लाएगा, जिससे करीब 14 लाख टैक्सपेयर्स को लाभ मिलेगा।