आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को किया अलर्ट! रिफंड का दावा करने वाले फर्जी ई-मेल से हो रहा सायबर फ्राड

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को किया अलर्ट! रिफंड का दावा करने वाले फर्जी ई-मेल से हो रहा सायबर फ्राड

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को किया अलर्ट! रिफंड का दावा करने वाले फर्जी ई-मेल से हो रहा सायबर फ्राड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: May 4, 2020 9:41 am IST

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने लोगों को एक ‘फर्जी’ ई-मेल स्कैम को लेकर सावधान किया है, आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को रिफंड का दावा करने वाले किसी भी ई-मेल पर क्लिक न करने की बात कही है। विभाग ने सोशल मीडिया पर करदाताओं को सतर्क करते हुए कहा कि वह ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जिसमें रिफंड का दावा किया गया हो। आयकर विभाग ने ट्वीट में लिखा- ‘रिफंड का दावा करने वाले संदेश आयकर विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं, कृपया ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।’

ये भी पढ़ें:जनधन खातों से पैसा निकालने बदले गए नियम, खाता संख्या के आखिरी अंक के अनुसार अ…

दरअसल, आयकर रिटर्न भरने वालों को एक फर्जी ई-मेल भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा है, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण केंद्र सरकार ने तमाम टैक्सपेयर्स को पहले ही रिटर्न देने का फैसला लिया है, ताकि उन्हें संकट काल में परेशानी का सामना न करना पड़े। अपना रिफंड क्लेम करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: घर लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में फ्री में दिए जा रहे खाने-पीने के सा…

आपको बता दें कि आयकर विभाग कभी भी ग्राहकों को ई-मेल कर पिन नंबर, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड या बैंक डिटेल्स की जानकारी नहीं मांगता है, विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी मेल का जवाब न दें।

ये भी पढ़ें: इस बैंक ने भी कर्ज किया सस्ता, MCLR में 0.30 फीसदी कटौती का ऐलान

वित्त मंत्रालय ने 8 अप्रैल को एक बयान में कहा था कि वह कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए आयकर रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लाएगा। मंत्रालय के मुताबिक, वह 5 लाख रूपए के लंबित रिफंड में तेजी लाएगा, जिससे करीब 14 लाख टैक्सपेयर्स को लाभ मिलेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com