आयकर विभाग ने छापेमारी में बेहिसाब आय का पता लगाया

आयकर विभाग ने छापेमारी में बेहिसाब आय का पता लगाया

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 09:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) आयकर विभाग ने दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ भारतीय कंपनियों और एक पड़ोसी देश द्वारा नियंत्रित किए जा रहे उसके सहयोगियों पर छापेमारी के बाद बड़ी राशि में बेहिसाब आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गत 16 नवंबर को मुंबई, गुजरात के अहमदाबाद एवं गांधीधाम और दिल्ली में कम से कम 20 परिसरों की तलाशी ली गयी थी।

इन परिसरों में रसायन, बॉल बेयरिंग, मशीनों के कल-पुर्जे और इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनरी का कारोबार हो रहा था।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान 66 लाख रुपये की नकदी जब्त की गयी जबकि कुछ बैंक खातों पर रोक लगा दी गयीं जिनमें करीब 28 करोड़ रुपये जमा थे।

सीबीडीटी ने कहा, ‘डिजिटल आंकड़ा के रूप में अपराध सिद्ध करने वाली काफी सामग्री जब्त की गयी है जिनसे इन कंपनियों द्वारा बेहिसाब आय जमा करने का पता चलता है। साथ ही पाया गया कि ये कंपनियां बहीखाते में हेरफेर के जरिए कर चोरी कर रही थीं।’

सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।

बयान के अनुसार, ‘ये कंपनियां मुखौटा कंपनियों के नेटवर्क का इस्तेमाल करके पड़ोसी देश में धन हस्तांतरित कर रही थीं। पिछले दो साल में इस तरह अनुमानित रूप से 20 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गयी।’

भाषा प्रणव रमण

रमण