आयकर विभाग ने राजस्थान के समूह पर छापे में 150 करोड़ रुपये की ‘काली कमाई’ का पता लगाया |

आयकर विभाग ने राजस्थान के समूह पर छापे में 150 करोड़ रुपये की ‘काली कमाई’ का पता लगाया

आयकर विभाग ने राजस्थान के समूह पर छापे में 150 करोड़ रुपये की ‘काली कमाई’ का पता लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : August 11, 2022/3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) आयकर विभाग ने हाल में जयपुर स्थित एक समूह पर छापेमारी के बाद 150 करोड़ रुपये से अधिक की ‘अघोषित’ आय का पता लगाया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह समूह रत्न और आभूषण, आतिथ्य एवं रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा है।

आयकर विभाग ने छापा मारने की कार्रवाई तीन अगस्त को शुरू की थी। इस दौरान राजस्थान के जयपुर और कोटा जिलों में व्यापारिक समूह के तीन दर्जन से अधिक परिसरों की छानबीन की गई।

सीबीडीटी ने अपने बयान में इस समूह का नाम नहीं बताया।

बोर्ड ने कहा कि विभाग ने अब तक 11 करोड़ रुपये से अधिक की ‘अघोषित संपत्ति’ जब्त की है।

सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।

बयान में कहा गया कि कर अधिकारियों ने पाया कि समूह ने आवास और जमीन की बिक्री पर नकद लेकर कथित तौर पर बड़े पैमाने पर कर चोरी की। बोर्ड ने कहा कि इस नकद राशि को कंपनी के नियमित बहीखातों में दर्ज नहीं किया गया था।

बयान में आरोप लगाया गया कि रत्न और आभूषण तथा आतिथ्य कारोबार में भी अनियमितताओं का पता चला है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers