भारत, ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती के लिये काम करना चाहिए : गोयल |

भारत, ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती के लिये काम करना चाहिए : गोयल

भारत, ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती के लिये काम करना चाहिए : गोयल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 27, 2021/9:41 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखलाओं के लचीलेपन को बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक जुड़ाव के लिए काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे में ऑस्ट्रेलिया-भारत बिजनेस चैंपियंस ग्रुप की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि यह दोनों देशों के नीति निर्माताओं के बीच बेहतर जुड़ाव के लिए एक मंच मुहैया करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वैश्विक मूल्य श्रृंखला (जीवीसी) में निर्बाध एकीकरण के लिए अपने प्रमुख व्यापारिक भागीदारों में एक ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी करना चाहते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया-भारत बिजनेस चैंपियंस ग्रुप की सह-अध्यक्षता करने वाले गोयल ने कहा कि यह मंच दोनों देशों के व्यापार क्षेत्रों की भूमिका को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन तेहान ने कहा कि समूह का मुख्य मकसद देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को उदार बनाना और सहयोगपूर्ण आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers