भारत, चिली ने व्यापार बातचीत का चौथा दौर पूरा किया
भारत, चिली ने व्यापार बातचीत का चौथा दौर पूरा किया
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारत और दक्षिणी अमेरिकी देश चिली ने शुक्रवार को यहां प्रस्तावित विस्तृत आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के लिए बातचीत का चौथा दौर पूरा किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पांच दिन की बातचीत के दौरान, दोनों पक्षों ने रचनात्मक और समाधान-उन्मुख चर्चा की, जिससे समझौते के विभिन्न हिस्सों में काफी प्रगति हुई, और ज़्यादातर हिस्से का निपटान होने के करीब हैं।
दक्षिण अमेरिकी देश के साथ यह समझौता भारत को ज़रूरी खनिज तक पहुंचने में मदद कर सकता है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और सौर क्षेत्र के लिए ज़रूरी हैं। भारत इस समझौते के तहत चिली में ज़रूरी खनिज के लिए तरजीही व्यवहार की मांग कर रहा है। कोबाल्ट, तांबा, लिथियम, निकल और दुर्लभ पृथ्वी जैसे जरूरी खनिज, पन चक्की से लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक, स्वच्छ उर्जा प्रौद्योगिकी के उत्पादन में अहम भूमिका निभाते हैं।
इलेक्ट्रिक कारों के बैटरी बनाने के लिए ऐसे खनिज की मांग है। सरकार ने 14 ज़रूरी खनिज खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।
भारत और चिली ने वर्ष 2006 में एक तरजीही व्यापार समझौता (पीटीए) लागू किया था और अब एक व्यापाक आर्थिक साझेदारी समझौते के मकसद से इसका दायरा बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



