भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता अगले कुछ महीनों में लागू होने की संभावना: गोयल

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता अगले कुछ महीनों में लागू होने की संभावना: गोयल

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता अगले कुछ महीनों में लागू होने की संभावना: गोयल
Modified Date: July 4, 2025 / 09:58 pm IST
Published Date: July 4, 2025 9:58 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय ब्लॉक ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौता अगले कुछ महीनों में लागू होने की संभावना है।

दोनों पक्षों ने 10 मार्च, 2024 को व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे।

 ⁠

समझौते के तहत भारत को समूह से 15 वर्षों में 100 अरब अमेरिकी डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता मिली है। दूसरी ओर स्विस घड़ियों, चॉकलेट और कटे तथा पॉलिश किए गए हीरे जैसे कई उत्पादों पर कम या शून्य शुल्क लगेगा।

गोयल ने यहां एसजीएस इंडिया के एक कार्यक्रम में कहा, ”मुझे लगता है कि इसे अगले कुछ महीनों में लागू हो जाना चाहिए।”

यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य आइसलैंड, लिसटेंश्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं।

गोयल ने देश में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल के बारे में कहा कि पिछले 10 वर्षों में घटिया वस्तुओं के आयात को कम करने के लिए 672 उत्पादों पर लागू होने वाले वाले 156 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जारी किए गए हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में