भारत – यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता पूरी हुई: वाणिज्य सचिव
भारत - यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता पूरी हुई: वाणिज्य सचिव
नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अपनी बातचीत सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय नजरिये से यह व्यापार समझौता संतुलित और भविष्योन्मुखी है, जो यूरोपीय संघ के साथ भारत के बेहतर आर्थिक एकीकरण में मदद करेगा।
अग्रवाल ने भरोसा जताया कि इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी।
वाणिज्य सचिव ने घोषणा की, ”वार्ता सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है।” उन्होंने आगे बताया कि इस समय समझौते के मसौदे की कानूनी जांच चल रही है। सरकार की कोशिश इन प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर समझौते पर हस्ताक्षर करने की है।
उम्मीद है कि इस समझौते पर इसी साल हस्ताक्षर किए जाएंगे और यह अगले साल की शुरुआत में प्रभावी हो सकता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय


Facebook


