Nadeem Khan Arrest: ‘धुरंधर’ एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 सालों तक नौकरानी का करता रहा रेप, दिया था शादी का झांसा

Nadeem Khan Arrest: 'धुरंधर' एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 सालों तक नौकरानी का करता रहा रेप, दिया था शादी का झांसा

Nadeem Khan Arrest: ‘धुरंधर’ एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 सालों तक नौकरानी का करता रहा रेप, दिया था शादी का झांसा

Nadeem Khan Arrest | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: January 26, 2026 / 06:02 pm IST
Published Date: January 26, 2026 5:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभिनेता नदीम खान को 10 साल तक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया
  • महिला ने शादी का वादा करके शोषण करने का आरोप लगाया
  • मामला ‘जीरो एफआईआर’ के आधार पर मालवानी पुलिस को स्थानांतरित किया गया

मुंबई:  मुंबई में एक अभिनेता को अपनी घरेलू सहायिका से शादी का वादा करके उससे 10 साल तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 41 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नदीम खान (Nadeem Khan Arrest) को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह इस समय पुलिस हिरासत में हैं। खान हाल में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर‘ में नजर आए थे।

Dhurandhar Actor Arrested शिकायत के अनुसार, महिला ने विभिन्न अभिनेताओं की घरेलू सहायिका के रूप में काम किया था और वह वर्षों पहले खान के संपर्क में आई थी जिसके बाद वे करीबी दोस्त बन गए थे। अधिकारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि खान ने उससे शादी करने का वादा किया था और यह आश्वासन देकर उसने मालवानी स्थित उसके आवास और वर्सोवा स्थित अपने घर में 10 वर्षों में कई बार उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि हालांकि, बाद में अभिनेता ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि चूंकि कथित बलात्कार पहली बार शिकायतकर्ता के घर पर हुआ था जो मालवानी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है और पीड़िता उसी इलाके में रहती है, इसलिए वर्सोवा पुलिस ने मामले को ‘जीरो एफआईआर’ के आधार पर स्थानांतरित कर दिया है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।