Nadeem Khan Arrest: ‘धुरंधर’ एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 सालों तक नौकरानी का करता रहा रेप, दिया था शादी का झांसा
Nadeem Khan Arrest: 'धुरंधर' एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 सालों तक नौकरानी का करता रहा रेप, दिया था शादी का झांसा
Nadeem Khan Arrest | Photo Credit: IBC24 Customize
- अभिनेता नदीम खान को 10 साल तक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया
- महिला ने शादी का वादा करके शोषण करने का आरोप लगाया
- मामला ‘जीरो एफआईआर’ के आधार पर मालवानी पुलिस को स्थानांतरित किया गया
मुंबई: मुंबई में एक अभिनेता को अपनी घरेलू सहायिका से शादी का वादा करके उससे 10 साल तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 41 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नदीम खान (Nadeem Khan Arrest) को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह इस समय पुलिस हिरासत में हैं। खान हाल में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर‘ में नजर आए थे।
Dhurandhar Actor Arrested शिकायत के अनुसार, महिला ने विभिन्न अभिनेताओं की घरेलू सहायिका के रूप में काम किया था और वह वर्षों पहले खान के संपर्क में आई थी जिसके बाद वे करीबी दोस्त बन गए थे। अधिकारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि खान ने उससे शादी करने का वादा किया था और यह आश्वासन देकर उसने मालवानी स्थित उसके आवास और वर्सोवा स्थित अपने घर में 10 वर्षों में कई बार उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि हालांकि, बाद में अभिनेता ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि चूंकि कथित बलात्कार पहली बार शिकायतकर्ता के घर पर हुआ था जो मालवानी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है और पीड़िता उसी इलाके में रहती है, इसलिए वर्सोवा पुलिस ने मामले को ‘जीरो एफआईआर’ के आधार पर स्थानांतरित कर दिया है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Balod Murder Case : जंगल में खूनी ‘लव स्टोरी’, पहले बनाए संबंध, फिर सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर कांप जाएगी रूह
- Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri: सिटी मजिस्ट्रेट ने दे दिया इस्तीफा.. बोर्ड में अपने नाम के आगे लिख दिया ‘रिजाइन’.. जानें क्या है वजह
- CG Love Jihad Case: सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, आधार कार्ड तक फर्जी बनाकर, युवतियों का साथ ये घटिया कांड करता था युवक, खबर पढ़कर नहीं करेंगे आप प्यार पर भरोसा


Facebook


