भारत, नीदरलैंड ने व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, नीदरलैंड ने व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, नीदरलैंड ने व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
Modified Date: April 27, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: April 27, 2025 1:43 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल की हेग यात्रा के दौरान भारत और यूरोपीय देश नीदरलैंड ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद नीदरलैंड को भारत के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

वाणिज्य विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल और राजदूत ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करने के लिए हेग में विदेशी आर्थिक संबंध के महानिदेशक मिशेल स्वीर्स से मुलाकात की। चर्चा संयुक्त व्यापार और निवेश समिति (जेटीआईसी) के माध्यम से सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर केंद्रित थी।”

 ⁠

नीदरलैंड को भारत का निर्यात 2024-25 में 1.75 प्रतिशत बढ़कर 22.76 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2023-24 में यह 22.36 अरब डॉलर था। इस दौरान आयात पांच अरब डॉलर से अधिक रहा।

इस यात्रा के दौरान वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार ने स्टार्टअप और नवाचार तंत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए हेग में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

बयान में कहा गया, “बैठक में दोनों देशों के बीच उद्यमिता, तकनीकी आदान-प्रदान, अंतरिक्ष सहयोग और स्टार्टअप साझेदारी को बढ़ाने में अधिक सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में