भारत, नीदरलैंड ने यूरोप को स्वच्छ ऊर्जा निर्यात के लिए हरित, डिजिटल गलियारे की योजना बनाई

भारत, नीदरलैंड ने यूरोप को स्वच्छ ऊर्जा निर्यात के लिए हरित, डिजिटल गलियारे की योजना बनाई

भारत, नीदरलैंड ने यूरोप को स्वच्छ ऊर्जा निर्यात के लिए हरित, डिजिटल गलियारे की योजना बनाई
Modified Date: April 29, 2025 / 04:03 pm IST
Published Date: April 29, 2025 4:03 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल की नीदरलैंड यात्रा के दौरान दोनों देशों ने यूरोप को हरित हाइड्रोजन के निर्यात के लिए रॉटरडैम बंदरगाह और भारतीय बंदरगाहों के बीच एक हरित और डिजिटल गलियारे की स्थापना की योजना बनाई।

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

 ⁠

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय बंदरगाहों और नीदरलैंड के रॉटरडैम बंदरगाह के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बड़े अवसर हैं। इससे द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए डिजिटलीकरण, हरित पोत परिवहन और लॉजिस्टिक के बेहतर उपयोग में मदद मिलेगी।

यात्रा के दौरान बर्थवाल ने इस संबंध में रॉटरडैम बंदरगाह प्राधिकरण के सीईओ बौडेविजन सिमोन के साथ चर्चा की।

रॉटरडैम बंदरगाह यूरोप का सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे आधुनिक बंदरगाहों में से एक है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में