भारत, न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत लगभग पूरी
भारत, न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत लगभग पूरी
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में व्यापार वार्ता को गति देने के लिए न्यूजीलैंड गए थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है…। अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचाने में कुछ और सप्ताह लग सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले शुक्रवार को व्यापार वार्ता के लिए यहां आएंगे।
मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत औपचारिक रूप से 16 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी।
भारत का न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय वस्तु व्यापार 2024-25 में 1.3 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि है।
अधिकारी ने यह भी कहा कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) भी भारत के साथ एक समझौते पर बातचीत करने के लिए उत्सुक है। बहरीन और कतर पहले ही अलग-अलग एक व्यापार समझौते में रुचि दिखा चुके हैं।
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं।
भारत ने यूएई के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते को लागू किया है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि गोयल अगले सप्ताह इजराइल जाएंगे। वहां वह दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर बातचीत करेंगे।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



