Guna News: रातोंरात ATM मशीन उखाड़ने का वीडियो, चोरों ने पहले कैमरे के सामने किया ये कांड, फिर रस्सी बांधकर लोडिंग वाहन से…. खौफनाक प्लान CCTV में कैद

Guna News: रातोंरात ATM मशीन उखाड़ने का वीडियो, चोरों ने पहले कैमरे के सामने किया ये कांड, फिर रस्सी बांधकर लोडिंग वाहन से.... खौफनाक प्लान CCTV में कैद

Guna News: रातोंरात ATM मशीन उखाड़ने का वीडियो, चोरों ने पहले कैमरे के सामने किया ये कांड, फिर रस्सी बांधकर लोडिंग वाहन से….  खौफनाक प्लान CCTV में कैद

Guna News/Image Source: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: December 5, 2025 / 10:27 am IST
Published Date: December 5, 2025 10:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • चोरों ने HDFC बैंक के ATM को बनाया निशाना
  • पिकअप से ATM मशीन को खींचने की कोशिश की
  • ATM मशीन को रस्सी से बांधकर उखाड़ने की कोशिश

गुना: Guna News: गुना के राधेगढ़ के सांडा कॉलोनी स्थित HDFC बैंक के एटीएम पर देर रात चोरी का बड़ा प्रयास किया गया। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले जाने की कोशिश की।

एटीएम को उखाड़ने की कोशिश (Guna ATM theft attempt)

जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान चोरों ने सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया, ताकि उनकी पहचान रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर लोडिंग वाहन से खींचने का प्रयास किया। मशीन को उखाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। इस दौरान आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही राधोगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। एटीएम मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

चोरों का हैरान कर देने वाला प्रयास (HDFC ATM Guna)

Guna News: पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मशीन में रखी नकदी सुरक्षित है या नहीं। एटीएम में कितनी नकदी थी और उसमें से चोरी हुई है या नहीं यह बैंक अधिकारियों के पहुंचने के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल, राधोगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के इलाकों में छानबीन तेज कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों तक पहुंच बना ली जाएगी। यह घटना राधोगढ़ थाना क्षेत्र के सांडा कॉलोनी स्थित HDFC बैंक एटीएम की है, जहां ATM को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिससे इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 ⁠

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।