India Becomes 4th Largest Economy: भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को छोड़ा पीछे

India Becomes 4th Largest Economy: जापान को पीछे छोड़कर भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2025 / 10:45 AM IST
,
Published Date: May 25, 2025 10:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • जापान को पीछे छोड़कर भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
  • नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी दी।
  •   उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब बोल रहा हूं, तब हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।

नई दिल्ली: India Becomes 4th Largest Economy: भारत के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आयी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, जापान को पीछे छोड़कर भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि, भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सुब्रह्मण्यम ने नीति आयोग शासी परिषद की 10वीं बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कुल मिलाकर वैश्विक और आर्थिक माहौल भारत के अनुकूल है।

यह भी पढ़ें:  Live Suicide Video: शादी के 6 माह बाद युवती ने लाइव आकर कर ली खुदकुशी, वीडियो हो रहा वायरल, पति, सास-ससुर और ननद पर लगाए गंभीर आरोप

हम 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं: बीवीआर सुब्रह्मण्यम

India Becomes 4th Largest Economy:  उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब बोल रहा हूं, तब हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। आज हम 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से बड़े हैं और अगर हम अपनी योजना और सोच पर कायम रहते हैं, तो ढाई-तीन साल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।’’

यह भी पढ़ें: Bemetara Crime News: गाली-गलौच करने से मना करने पर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

अगस्त में की जाएगी दूसरे चरण की घोषणा

India Becomes 4th Largest Economy:  आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के बयान पर एक सवाल का जवाब देते हुए, सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘‘शुल्क दरें क्या होंगी, यह अनिश्चित है। लेकिन जिस तरह चीजें बदल रहीं हैं, हम विनिर्माण के लिए सस्ती जगह होंगे।’’ ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन का विनिर्माण अमेरिका में ही होगा, न कि भारत में या कहीं और। नीति आयोग के सीईओ ने यह भी कहा कि संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने का दूसरा चरण तैयार किया जा रहा है और इसकी घोषणा अगस्त में की जाएगी।