भारत ने डिजिटल उपभोक्ता संरक्षण पहल पर मेटा के साथ साझेदारी की

भारत ने डिजिटल उपभोक्ता संरक्षण पहल पर मेटा के साथ साझेदारी की

भारत ने डिजिटल उपभोक्ता संरक्षण पहल पर मेटा के साथ साझेदारी की
Modified Date: March 18, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: March 18, 2025 9:30 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के साथ साझेदारी की घोषणा की।

इसके तहत ऑनलाइन उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल साक्षरता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘एक सशक्त उपभोक्ता बनें’ नाम से जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी और मेटा के मुख्य वैश्विक मामलों के अधिकारी जोएल कपलान ने इस पहल की शुरुआत की। इसे सरकार के मौजूदा ‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान के तहत संचालित किया जाएगा।

जोशी ने इस मौके पर कहा कि इस सहयोग से देश के दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ता संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में