हिंद कॉपर की पांच-छह साल में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

हिंद कॉपर की पांच-छह साल में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

हिंद कॉपर की पांच-छह साल में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
Modified Date: June 11, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: June 11, 2025 8:00 pm IST

कोलकाता, 11 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) अपने खनन परिचालन -मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में अपनी प्रमुख मलंजखंड तांबा परियोजना (एमसीपी) का विस्तार करने के लिए अगले पांच से छह साल में लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह निवेश एचसीएल की अपनी अयस्क उत्पादन क्षमता को वित्त वर्ष 2030-31 तक मौजूदा के 40 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से तिगुना करके 1.22 करोड़ टन तक पहुंचाने की व्यापक योजना का हिस्सा है।

हालांकि, इस पूंजीगत व्यय में झारखंड में राखा और चापरी खदानों का विकास शामिल नहीं है, जिन्हें सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिये पुनर्जीवित किया जा रहा है।

 ⁠

जेएसडब्ल्यू समूह की एक कंपनी ने झारखंड में दो खनन ब्लॉक के लिए खान विकास एवं परिचालन (एमडीओ) अनुबंध हासिल किया है। इसमें कंसंट्रेटर संयंत्र की स्थापना सहित लगभग 2,600 करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है।

एचसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘2,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय एचसीएल द्वारा किया जाएगा, जिसमें से अधिकांश मलंजखंड तांबा परियोजना (एमसीपी) में लगाया जाएगा। इसमें लगभग 1,400-1,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। शेष राशि खेतड़ी और इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स की परियोजनाओं को आवंटित की जाएगी।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में