भारत वैश्विक 6जी पेटेंट में प्रमुख शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर: सिंधिया

भारत वैश्विक 6जी पेटेंट में प्रमुख शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर: सिंधिया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 10:21 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत वैश्विक 6जी पेटेंट और मानकों को आकार देने में एक प्रमुख शक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मंत्री ने भारत 6जी मिशन के तहत गठित एक शीर्ष परिषद की बैठक की अध्यक्षता की और भारत 6जी अलायंस की प्रगति की समीक्षा की।

सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत 6जी मिशन चरणबद्ध लक्ष्यों, गठजोड़ के साथ तालमेल, नियमित प्रगति समीक्षाओं और स्वतंत्र मूल्यांकन पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होता है कि 6जी प्रौद्योगिकी का लाभ देश के हर नागरिक तक पहुंचे।

सिंधिया ने कहा, ”उद्योग, उद्यमी और अकादमिक जगत सहित सभी हितधारकों के सहयोग से हम वैश्विक 6जी पेटेंट और मानकों में एक प्रमुख शक्ति बनने की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम