Reported By: Amit Verma
,Fire incident dhar / image source: IBC24
Dhar Fire News: धार: मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा के ग्राम छटवानी में अज्ञात कारणों से झोपडी में आग लग गई। काफी मशक्कत के बात ग्रामीणों ने भीषण आग पर काबू पाया।
मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा के ग्राम छटवानी में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें संपत्ति का नुकसान हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने प्रभावित परिवार की मदद के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है, ताकि वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें और नुकसान की भरपाई कर सकें।
Dhar Fire News: प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा क्षेत्र के ग्राम छटवानी में आज गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे भूरा पिता रकसिंह मेहड़ा निवासी छटवानी थाना टांडा के घर अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है घर में रखी एक मोटरसाइकिल कपास, सोयाबीन, चना, गेहूं और और घरेलू सामान जल कर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि भुरा पिता रक सिंह के घर परिवार के सभी लोग खेत में गये थे तभी घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया ।
Dhar Fire News: मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने पिडित परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है घटना की जानकारी की सूचना पटवारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है..