भारत एफडीआई के लिए पसंदीदा स्थान: गोयल |

भारत एफडीआई के लिए पसंदीदा स्थान: गोयल

भारत एफडीआई के लिए पसंदीदा स्थान: गोयल

:   Modified Date:  February 9, 2024 / 08:29 PM IST, Published Date : February 9, 2024/8:29 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत एक पसंदीदा एफडीआई गंतव्य बना हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ईटी नाउ वैश्विक कारोबार सम्मेलन-2024 में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका समेत दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ी हैं और इससे विकसित देशों में पूंजी का प्रवाह वापस आया।

गोयल ने कहा, “वह एक ऐसा दौर था जब किसी ने विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर भारत की तुलना में कहीं अधिक गहरे प्रभाव की कल्पना की होगी, लेकिन भारत में मांग की ताकत, अवसरों की ताकत ने यह सुनिश्चित किया कि हमें भारी गिरावट नहीं देखनी पड़ेगी। जबकि हमारे कई अन्य समकक्ष देशों ने देखी।”

कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) अप्रैल-जून, 2022 में 38.94 अरब डॉलर के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 15.5 प्रतिशत घटकर 32.9 अरब डॉलर रहा। कुल एफडीआई में इक्विटी प्रवाह, पुनर्निवेश आय और अन्य पूंजी शामिल हैं।

मंत्री ने कहा, “हमारे यहां बड़ी मात्रा में एफडीआई आना जारी है…इस अवधि के दौरान भी कमाई का बहुत अधिक पुनर्निवेश हुआ, जबकि मैंने सोचा था कि वैश्विक बहीखाता बहुत दबाव में होगा।”

उन्होंने कहा कि भारत में निवेश के लिए रुझान जारी है और देश में “पैसा आना जारी है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)