भारत में बीते साल सौर क्षमता में रिकॉर्ड 25 गीगावाट की वृद्धि : रिपोर्ट

भारत में बीते साल सौर क्षमता में रिकॉर्ड 25 गीगावाट की वृद्धि : रिपोर्ट

भारत में बीते साल सौर क्षमता में रिकॉर्ड 25 गीगावाट की वृद्धि : रिपोर्ट
Modified Date: March 11, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: March 11, 2025 3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली शोध कंपनी मेरकॉम कैपिटल ने कहा है कि भारत में बीते साल सौर क्षमता में रिकॉर्ड 25.2 गीगावाट की वृद्धि हुई। इसका कारण कंपनियों ने उन परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी दिखायी है, जिसमें देरी हो रही थी।

अमेरिकी कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि भारत में 2023 के दौरान 8.3 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) सौर क्षमता जोड़ी गयी थी।

मेरकॉम इंडिया सोलर मार्केट रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘विलंबित परियोजनाओं के चालू होने से 2024 में सौर ऊर्जा क्षमता में वृद्धि हुई।’’

 ⁠

मेरकॉम के अनुसार, बड़े पैमाने की सौर परियोजनाओं (सोलर ओपन एक्सेस सहित) ने कुल क्षमता वृद्धि में 87 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया, जबकि छतों पर लगने वाले सौर प्रणाली (रूफटॉप) ने लगभग 13 प्रतिशत का योगदान दिया।

‘ओपन एक्सेस मॉडल’ के तहत स्थापित क्षमता का योगदान बड़े पैमाने पर सौर क्षमता वृद्धि में 31 प्रतिशत से अधिक है। ‘ओपन एक्सेस मॉडल’ के तहत बिजली के बड़े उपभोक्ताओं को सीधे स्वतंत्र बिजली उत्पादकों से विद्युत खरीदने की सुविधा मिलती है।

राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र 2024 में बड़े पैमाने पर सौर क्षमता वृद्धि में अगुवा रहे। इनकी हिस्सेदारी क्रमशः लगभग 32 प्रतिशत, 27 प्रतिशत और आठ प्रतिशत रही।

मेरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज प्रभु ने कहा, ‘‘भारत के सौर ऊर्जा क्षेत्र ने 2024 में रिकॉर्ड क्षमता वृद्धि देखी गयी। हालांकि, पारेषण मुद्दे और आपूर्ति श्रृंखला में देरी के मामले नहीं होते तो आंकड़े और अधिक हो सकते थे।’’

उन्होंने कहा कि आयात शुल्क और महंगे घरेलू मॉड्यूल के कारण बढ़ती लागत उद्योग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि 2030 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 35 गीगावाट से अधिक वार्षिक सौर क्षमता की जरूरत है। इसके लिए, उद्योग को स्पष्ट, स्थिर नीतियों की आवश्यकता है जो स्थानीय विनिर्माण को निर्बाध परियोजना विकास के साथ संतुलित करे।

देश में 2024 में कुल 34.7 गीगावाट की नई बिजली क्षमता जोड़ी गयी। इसमें सौर ऊर्जा का योगदान लगभग 73 प्रतिशत था।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में