भारत, स्लोवेनिया की आर्थिक रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने पर नजर: राजदूत टोमाज मेनसिन

भारत, स्लोवेनिया की आर्थिक रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने पर नजर: राजदूत टोमाज मेनसिन

भारत, स्लोवेनिया की आर्थिक रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने पर नजर:  राजदूत टोमाज मेनसिन
Modified Date: November 18, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: November 18, 2025 6:54 pm IST

कोलकाता, 18 नवंबर (भाषा) भारत में स्लोवेनिया के राजदूत टोमाज मेनसिन ने मंगलवार को कहा कि भारत और स्लोवेनिया अपने आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए तैयार हैं। आगामी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और हरित प्रौद्योगिकी एवं औषधि जैसे क्षेत्रों में सहयोग से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

मेनसिन ने यहां उद्योग मंडल मर्चेट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) में अपने संबोधन में कहा कि दोनों देशों ने पहले ही चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन में सहयोग करने का निर्णय लिया है।

राजदूत ने बयान में कहा, ‘‘दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने वाले हैं, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में वृद्धि होने की उम्मीद है। भारतीय दूतावास सक्रिय है और सहयोग के नए आयाम विकसित कर रहा है।’’

 ⁠

मध्य यूरोपीय देश के राजदूत ने हरित प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक एवं परिवहन, औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों का जिक्र किया, जो स्लोवेनिया में निवेशकों और कंपनियों के लिए काफी संभावनाएं प्रदान करते हैं।

मेनसिन ने कहा, ‘‘स्लोवेनिया लगभग 20 लाख लोगों की आबादी वाला देश है और प्रति व्यक्ति आय 35,000 यूरो है। यहां आय असमानता कम है। यूरोपीय संघ का सदस्य होने के नाते, स्लोवेनिया की अर्थव्यवस्था मजबूत है।’’

एमसीसीआई की विदेश व्यापार परिषद के चेयरमैन अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि हरित प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक एवं परिवहन, औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, पर्यटन और शिक्षा आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त उद्यमों, व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडलों और ज्ञान साझा करने को प्रोत्साहित करके, भारत और स्लोवेनिया संभावनाओं को साझेदारी में बदल सकते हैं।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में