जयपुर में ‘इंडिया स्टोन मार्ट’ प्रदर्शनी पांच फरवरी से

जयपुर में 'इंडिया स्टोन मार्ट' प्रदर्शनी पांच फरवरी से

जयपुर में ‘इंडिया स्टोन मार्ट’ प्रदर्शनी पांच फरवरी से
Modified Date: January 30, 2026 / 06:40 pm IST
Published Date: January 30, 2026 6:40 pm IST

जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) पत्थर उद्योग पर केंद्रित प्रदर्शनी ‘इंडिया स्टोन मार्ट 2026’ यहां पांच फरवरी से शुरू होगी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राठौड़ ने कहा कि जयपुर में पांच से आठ फरवरी तक होने वाले इस आयोजन से राजस्थान के पत्थर उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। यह कार्यक्रम नीति संवाद, तकनीक और वैश्विक सहयोग का अंतरराष्ट्रीय मंच बनेगा।

उन्होंने कहा कि पत्थर उद्योग क्षेत्र से जुडे सभी हितधारकों को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2000 में शुरू हुए ‘इंडिया स्टोन मार्ट’ का यह 13वां संस्करण है। इसमें चीन, तुर्की, ईरान, थाइलैंड, इटली सहित अन्य देशों से प्रदर्शक भी शामिल होंगे।

इसमें राजस्थान में ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत चयनित पत्थर के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए एक विशेष पवेलियन बनाया जाएगा। इससे प्रदेश के इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इससे इन उत्पादों के निर्यात में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को स्पष्ट नेतृत्व और नीति से नई दिशा मिली है। पिछले दो साल में निवेश प्रोत्साहन के लिए नई नीतियां और योजनाएं लागू की गई हैं। राज्य सरकार के इन प्रयासों के कारण राजस्थान एक बेहतरीन निवेश गंतव्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष में राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतरीन काम किया है। अब तक राजकीय क्षेत्र में एक लाख से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और 1.54 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निवेश समझौतों को धरातल पर उतारा जा रहा है।

इंडिया स्टोनमार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा ने बताया कि यह ‘इंडिया स्टोनमार्ट’ का सबसे बड़ा संस्करण होगा। इसमें 539 स्टॉल होंगे। पहली बार चीन, तुर्की, ईरान, थाइलैंड, इटली, स्पेन, ब्रिटेन व अमेरिका जैसे आठ देशों से कंपनियां इसमें भाग ले रही हैं।

भाषा पृथ्वी

रवि कांत अजय

अजय


लेखक के बारे में