एफटीए पर बातचीत पूरी दृढ़ता, बराबरी पर करता है भारतः जितिन प्रसाद

एफटीए पर बातचीत पूरी दृढ़ता, बराबरी पर करता है भारतः जितिन प्रसाद

एफटीए पर बातचीत पूरी दृढ़ता, बराबरी पर करता है भारतः जितिन प्रसाद
Modified Date: August 13, 2025 / 07:31 pm IST
Published Date: August 13, 2025 7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदले हुए भारत में मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत पूरी दृढ़ता और बराबरी के आधार पर की जाती है।

प्रसाद ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब हम अलग-अलग देशों के साथ एफटीए करते हैं, तो उनसे बराबरी के आधार पर बात करते हैं। यह नया भारत है, हम अपना पक्ष मजबूती से रखते हैं।’’

उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत़… अमेरिका, यूरोपीय संघ, पेरू, चिली और न्यूजीलैंड सहित कई देशों के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहा है।

 ⁠

अमेरिका के साथ भारत की अबतक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि कृषि एवं डेयरी क्षेत्र में कोई भी समझौता संभव नहीं है।

प्रसाद यहां द्वारका स्थित बौद्धिक संपदा कार्यालय (आईपीओ) की नवनिर्मित विस्तारित इमारत के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नवाचार बौद्धिक संपदा का एक रूप ही नहीं, बल्कि संप्रभुता का प्रतीक भी है और यह भारत को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा।

गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक विकसित देश में नवाचार, नए विचार, शोध एवं विकास प्राथमिकताएं रही हैं और ऐसे नवाचार के माध्यम से ही ये राष्ट्र समृद्ध हुए हैं।

करीब 88 करोड़ रुपये की लागत से बने विस्तारित भवन में 700 से अधिक कर्मचारियों के बैठने की सुविधा है, जबकि पुराने भवन में यह क्षमता 200 कर्मचारियों की थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में