देश 2025-26 तक कोयले का निर्यात शुरू कर देगा: प्रह्लाद जोशी |

देश 2025-26 तक कोयले का निर्यात शुरू कर देगा: प्रह्लाद जोशी

देश 2025-26 तक कोयले का निर्यात शुरू कर देगा: प्रह्लाद जोशी

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 06:46 PM IST, Published Date : March 29, 2023/6:46 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश के पास कोयले का पर्याप्त भंडार है और भारत 2025-26 तक इसका निर्यात शुरू कर देगा।

जोशी ने यहां में कोयला ब्लॉकों के वाणिज्यिक खनन के लिए सातवें दौर की नीलामी के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि कोयले के शुद्ध आयातक से भारत गैर-कोकिंग कोयले का शुद्ध निर्यातक बनने की ओर बढ़ रहा है।

मंत्री ने गर्मी के मौसम में भी कोयले की निर्बाध आपूर्ति का भरोसा दिलाया। इस साल अप्रैल में बिजली की अधिकतम मांग 229 गीगावॉट रहने की उम्मीद है।

चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में कोयले की घरेलू मांग 108.7 करोड़ टन तक पहुंचने का अनुमान है। उद्योग अपनी जरूरतों के कुछ हिस्सों को आयात के जरिये पूरा करता है।

मंत्री ने आयात से संबंधित एक सवाल पर कहा कि भारत में कोयले का आयात नौ करोड़ टन है। देश 2025-26 तक कोयले का निर्यात शुरू कर देगा तो इसे रोक दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘कोकिंग कोल को छोड़कर हम तापीय कोयले का आयात बंद कर देंगे।’

भाषा

रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)