अफ्रीकी देश गिनी को तीन साल में 150 रेल इंजनों की आपूर्ति करेगा भारत

अफ्रीकी देश गिनी को तीन साल में 150 रेल इंजनों की आपूर्ति करेगा भारत

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 10:22 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 10:22 pm IST
अफ्रीकी देश गिनी को तीन साल में 150 रेल इंजनों की आपूर्ति करेगा भारत

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) बिहार के मरहौरा में स्थित रेलवे लोकोमोटिव कारखाना अफ्रीकी देश गिनी को तीन साल के भीतर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 150 इंजनों की आपूर्ति करेगा। रेल मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 37 रेल इंजन गिनी को निर्यात किए जाएंगे जबकि अगले वित्त वर्ष में 82 और उसके अगले साल 31 इंजन भेजे जाएंगे।

ये सभी इंजन मरहौरा स्थित रेलवे लोकोमोटिव कारखाने में बनाए जाएंगे। इसके लिए कारखाना परिसर में ब्रॉड गेज, स्टैंडर्ड गेज और केप गेज की पटरियां बिछाई गई हैं।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, इस ऑर्डर को वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर हासिल किया गया है। इंजनों का निर्यात गिनी की सबसे बड़ी लौह अयस्क परियोजना के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण में योगदान देगा, जिससे भारत-अफ्रीका आर्थिक सहयोग मजबूत होगा।

कुमार ने कहा, ‘इन सभी इंजनों में वातानुकूलित केबिन होंगे। दो इंजन एक साथ अधिकतम स्वीकार्य गति के साथ 100 बोगियों को ले सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि यह मरहौरा कारखाने को लोकोमोटिव निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करता है, स्थानीय रोजगार और तकनीकी क्षमता को मजबूत करता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)